राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में सचिन बिरला भी इस समय सुर्खियों में हैं. अभी सचिन बिरला कांग्रेस के ही विधायक बने रहेंगे. कांग्रेस विधायकों की पंक्ति में ही बैठेंगे. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कांग्रेस ने ही आवेदन की सुनवाई की तारीख बढ़वाई है. आज सचिन बिरला मामले में सुनवाई थी. लेकिन कांग्रेस ने तारीख बढ़वाई है. ऐसे में सचिन बिरला कांग्रेस के ही विधायक बने रहेंगे.

रुद्राक्ष महोत्सव पर पक्ष-विपक्ष में तकरार: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ ने डाला कथा में विघ्न, पीसी शर्मा ने किया पलटवार, BJP MLA ने CM से प्रशासनिक तंत्र पर की कार्रवाई की मांग, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलने जाएगा सीहोर

दरअसल कांग्रेस ने सचिन बिरला से किनारा करते हुए उनका नाम विधायक दल से हटा दिया था. कांग्रेस विधायक दल के सचेतक गोविंद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस विधायक दल की सूची से सचिन बिरला का नाम हटाया गया है. अब उन्हें बजट सत्र में जहां बैठना है बैठ सकते हैं. बीजेपी उन्हें लेकर आई है, तो अब उन्हें अपने पास बैठाएं. सचिन बिरला की सदस्यता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई है.

सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का! कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बनी सचिन बिरला की सदस्यता, पार्टी ने विधायक दल से हटाया नाम

बता दें कि चार महीने पहले उपचुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ने बिरला को मंच पर अपने साथ कर लिया था. बिरला ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था. बिरला ने इसके बाद भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया था. मगर आज तक बिरला विधानसभा सचिवालय के रिकॉर्ड में वे कांग्रेस विधायक बने हैं और विधायक की सभी सुविधाएं मिल रही हैं.

MP Weather Update: मप्र में इस बार कम तपेगा मार्च का महीना, प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus