नीलम राज शर्मा, पन्ना/ आकिब खान, दमोह। पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान देने के बाद पन्ना की पवई जेल में बंद कांग्रेस नेता राजा पटेरिया से आज नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह(Leader of Opposition Govind Singh) ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजा पटेरिया बहादुर नेता हैं। वो बीजेपी के षड्यंत्र के शिकार हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को खुश करने के लिए राजा पटेरिया को जेल में डाला है।

Jabalpur में वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस: संस्कृति मंत्री के शामिल नहीं होने पर फूटा गुस्सा, पूर्व मंत्री बोले- सभी संस्कृति इंदौर-मालवा में उपलब्ध, तो गोंडवाना-महाकौशल की परवाह क्यों की जाए ?

दरअसल, कुछ दिन पहले पवई में राजा पटेरिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सभा के दौरान कहा था कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो हमें मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहना होगा। इस बयान के बाद उसके खिलाफ पुलिस ने केस कर पन्ना पुलिस ने हटा स्थित निवास से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें पवई के न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, उनके वकील ने कोर्ट के सामने जमानत अर्जी दी, जिसे गैरजमानती धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होने के कारण ठुकरा दिया गया। इसके बाद ग्वालियर की एमएलए कोर्ट ने अर्जी लगाई गई, वहां से भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। तब से वो पवई जेल में ही बंद है।

अश्लील CD कांड: कोर्ट जाने की तैयारी में BJP, कहा- मामला Court में विचाराधीन, फिर कहां से आई सीडी, कमलनाथ-गोविंद छिपा रहे सबूत

आज नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पवई जेल पहुंचकर राजा पटेरिया से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राजा पटेरिया को झूठे मामले में फंसाया गया है। वह हमेशा ही शोषित और दबे कुचले लोगों की आवाज उठाते रहे हैं। वह बुंदेलखंड के बहादुर नेता है। और आजादी का रास्ता भी जेल से होकर निकला है। उन्होंने कहा कि राजा पटेरिया बीजेपी के षड्यंत्र के शिकार हुए हैं। इसलिए पार्टी उन पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी और अभी तक वह पार्टी में हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus