सदफ हामिद, भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ( MP Pragya Thakur ) ने अतिक्रमण कर बने मजार और मस्जिदों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। साध्वी प्रज्ञा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को अतिक्रमण कर बने मजार और मस्जिदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई। बैठक में एक बार सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सड़क पर मजार को लेकर कलेक्टर को फटकार लगा दी। साध्वी ने कहा कि फुटपाथ पर हरा पोतकर चादर चढ़ा कर मजार बना दी कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा मजार पहले थी फुटपाथ बाद में बना। कलेक्टर की बात सुनते ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कलेक्टर से कहा कैसी बात कर रहे हैं। मैं अतिक्रमण पर कार्रवाई की बात कर रही हूं। सांसद इस दौरान अधिकारियों को जमकर फटकार लगाती हुई दिखी। वहीं अधुकारकी चुपचाप सिर्फ सांसद की बात सुनते रहे। सांसद ने स्कूल के मैदान पर नमाज़ पढने को लेकर भी नाराजगी जताई। 

इसे भी पढ़ेः छात्रा चीखती रही और दरिंदा अपनी हवस मिटाता रहा….प्री-बोर्ड एग्जाम की कॉपी जमा कर स्कूल से घर लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म, खेत में छिपकर आने का इंतजार कर रहा था वहशी

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बैठक में पहुंचे अधिकारियों को झाड़ते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर ठेले वालो पर कार्रवाई हो रही है। अनाधिकृत निर्माण क्यों नहीं हट रहा है।

इसे भी पढ़ेः आमिर खान के दोस्त की आर्थिक तंगी के कारण हुई मौत, पत्नी बीड़ी बनाकर बच्चों का पेट पाल रही, अब तो अपने मित्र के परिवार की मदद कीजिए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’

कोई भी कहीं भी सड़कों किनारे हरे रंग का चादर तांग देता है। उसके बाद जमीन पर अतिक्रमण कर मजार और मस्जिद आराम से बना लेता है।भोपाल सांसद ने VIP रॉड पर बनी मजार को अतिक्रमण कर बनाने की बात कहते हुए अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ेः ‘मामा’ का चाइनीज तड़काः सीएम शिवराज चौपाटी पहुंचे, मंचूरियन, फ्राइड राइस, पनीर चिल्ली और चाऊमीन खाया, फालूदा और काजू बर्फी का भी चखा स्वाद, देखिए VIDEO 

सांसद ने कहा कि VIP रोड पर कब्जा करके पिल्लर ओर छत बना दी है। पथ वे पर हरा से बनाकर चादर चढ़ा दिया। उसको क्यो नहीं हटाया जा रहा है। तालाब के बीच में बार-बार मज़ार बनती है टूटती है और फिर बनती है, इसका क्या मतलब है। धर्म की आड़ में कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल के मैदान पर भी नमाज को पढ़ने से रोका जाए।

इसे भी पढ़ेः 6 साल की मासूम पर उमड़ा दो परिवारों का प्यार, बच्ची पर जताया अपना-अपना हक, बाल संरक्षण समिति के पास पहुंचा मामला 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus