राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी और भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद जारी है। इस विवाद में अब भोपल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) की एंट्री हो गई है। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सांसद साध्वी ने हिंदुओं से आव्हान करते हुए कहा कि सत्य सामने लाने के लिए सब सनातनी इकट्ठे हो जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदू को, प्रत्येक सनातनी को आगे आना चाहिए।

सांसद साध्वी ने कहा, भोपाल की जामा मस्जिद का भी सर्वे होना ही चाहिए। जामा मस्जिद में ‘शिव मंदिर’ होने का दावा किया जा रहा है। वहीं साध्वी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हिंदुओं ने कभी भी किसी दूसरे धार्मिक स्थल को ठेस नहीं पहुंचाई, लेकिन आक्रांताओं ने हिंदू मंदिरों को तोड़ा। मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई है। इसलिए सभी हिंदू सत्य का सामने लाने के लिए एक हो जाओ।

भोपाल की जामा मस्जिद का सर्वे कराएगी सरकार !

भोपाल की जामा मस्जिद का सरकार सर्वे कराएगी। जामा मस्जिद में ‘शिव मंदिर’ होने का दावा किया जा रहा है। मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। इस तरह के कोई तथ्य बताए जा रहे हैं तो सर्वे होगा। सर्वे में जो निकल कर सामने आएगा, उसे मान्य किया जाएगा। हमारे पास मांग आएगी, तो सर्वे कराएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि भोपाल की जामा मस्जिद का भी सरकार सर्वे करा सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus