शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में बिना आईडी कार्ड के गरबा में नो एंट्री को लेकर सियासत तेज हो गई है. अब भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गरबा पंडालों में पहचान पत्र दिखाने पर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ तौर कहा कि मुस्लिमों को गरबा पंडाल में एंट्री नहीं देना चाहिए.

मुस्लिमों की दुकानों से सामान भी न खरीदें

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि गरबा पंडाल के आसपास भी मुस्लिमों की दुकानों, उनकी वस्तुओं को भी बैन करना चाहिए. पूजा पद्धति शुद्ध मन से होती है और ये बात मैं शुद्ध मन से कह रही हूं.

PFI पर 5 साल नहीं पूर्ण बैन लगना चाहिए: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर आतंकी संगठन का समर्थन कर मनोबल बढ़ाने का लगाया आरोप, MLA आरिफ मसूद ने किया पलटवार

मदरसे या गुरुकुल में देश विरोधी पढ़ाई ना हो- प्रज्ञा

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा अवैध मदरसों को वैध करने पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मदरसों में किस प्रकार की शिक्षा जाती हैं. इससे पूरा भारत अभिभूत है. मदरसे हो या फिर गुरुकुल सभी जगह पढ़ाई ऐसी होना चाहिए, जो देश विरोधी ना हो.

गरबा में बिना आईडी एंट्री करने पर पहली कार्रवाईः इंदौर में 7 मुस्लिम युवक गिरफ्तार, गलत जानकारी देकर किया था प्रवेश, देखें वीडियो

कांग्रेस ने किया पलटवार

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर प्रज्ञा ठाकुर पर सवाल दागे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मस्जिद इमाम से मिलने जाए, मदरसे जाए. मोदी जी के साथ घर पर अब्बास रहे, उनकी माताजी ईद पर उसके लिए पकवान बनाए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजान के वक़्त अपना भाषण रोक दे. साध्वी को सबसे पहले इन लोगों का विरोध का साहस दिखाना चाहिए, फिर नफ़रत का ज़हर घोलना चाहिए.

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1575099603174555648?t=0YXJtn05FDNMZRmdRopy0w&s=08

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus