सदफ हामिद, भोपाल। फिल्म आश्रम -3 को लेकर प्रदेश का सियासी पारा गर्म है। आश्रम-3 के सेट पर हिंदू संगठनों द्वारा तोड़फोड़ करने और फिल्म निर्देशक प्रकाश झा के पर स्याही फेंकने को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जमकर राजनीति हो रही है। मामले में हर घंटे नए किरदार की एंट्री हो रही है।

मामले में सबसे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री हुई। इसके बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने धमाकेदार एंट्री मारकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। फिर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और कांग्रेस समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एंट्री मारी। अब मामले में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एंट्री मारी है।

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मामले में कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि फ़िल्म आश्रम की शूटिंग रुकवाने के लिए साधु-सन्तों ने मुझे ज्ञापन दिया है। शूटिंग रुकवाने के सम्बंध में संत महात्मा भारत भक्ति अखाड़े महामंडलेश्वर ने बंगले पर आकर ज्ञापन दिया है। फिल्म के नाम से साधु-संतों की छवि को धूमिल की जा रही है। साधु-सन्तों ने मुझसे शूटिंग रुकवाने की मांग की है। लिहाजा मैं सरकार से मांग करती हूं कि धार्मिक भावनाओं को देखते हुए शूटिंग को तत्काल प्रभाव  से रोका जाए।