राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चल रहे सभी असमंजस को दूर कर दिया है। मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएँ जनवरी महीने के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएँ पूरी तरह बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर आधारित होंगी, ताकि छात्रों को असली परीक्षा का अनुभव हो और वे बेहतर तैयारी कर सकें।

READ MORE: Asian Archery Championship 2025: मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने भारतीय तीरंदाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दी बधाई

बता दें कि बोर्ड की मुख्य परीक्षाएँ फरवरी-मार्च में प्रस्तावित हैं। ऐसे में प्री-बोर्ड को लेकर छात्रों और शिक्षकों में काफ़ी दुविधा थी, लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग ने साफ़ कर दिया है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएँ अनिवार्य हैं और इन्हें हर हाल में कराना होगा। विभाग जल्द ही प्री-बोर्ड का टाइम टेबल जारी करने वाला है। प्रश्नपत्रों की सॉफ्ट कॉपी सीधे स्कूल प्राचार्यों के लॉगिन पर भेजी जाएगी। प्राचार्य इन्हें डाउनलोड कर प्रिंट करवाएंगे और छात्रों को वितरित करेंगे।

READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल करेंगे राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदशर्नी का शुभारंभ, 31 प्रदेशों के 900 विद्यार्थी कर रहे हैं सहभागिता

विभाग ने प्राचार्यों को सख्त हिदायत दी है कि अभी-अभी समाप्त हुई कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएँ छात्रों को जरूर दिखाई जाएँ। ताकि बच्चे अपनी गलतियों को समझें और उनमें सुधार कर सकें। साथ ही विभाग का साफ़ कहना है कि प्री-बोर्ड से पहले सभी स्कूलों में 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा करना अनिवार्य है। छमाही परीक्षा के बाद भी जहां कोर्स बचा है, उसे तुरंत पूरा कराया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H