भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक (Mahakal Lok) की तर्ज पर अब ग्वालियर (Gwalior) में द्वारकाधीश लोक (Dwarkadhish Lok) बनाने की तैयारी है। थाटीपुर में एक लाख वर्ग फुट की भूमि पर द्वारकाधीश लोक बनकर तैयार होगा। यह द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Mandir) 125 साल पुराना मंदिर है। द्वारकाधीश लोक दान की 101 करोड़ रुपये की राशि से बनाया जाएगा। यह राशि गुप्त दान और उजागर के रूप में लोग दे रहे हैं।

इस द्वारकाधीश लोक का निर्माण अहमदाबाद (Ahmedabad) की कंपनी करेगी। कंपनी ने मंदिर का ड्राइंग तैयार किया है। इसी वर्ष दीपावली पर भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। द्वारकाधीश लोक के निर्माण में लगभग 2 वर्ष का समय लगेगा। दावा यह किया जा रहा है कि यह वृंदावन के प्रेम मंदिर जैसा नजर आएगा।

पं. प्रदीप मिश्रा ने OMG 2 पर जताई आपत्ति: कहा- क्या ये अपने बाप को भीख मांगते दिखा सकते है

यह लोक मध्यप्रदेश में सबसे अनोखा द्वारकाधीश मंदिर होगा। इस मंदिर की मान्यता है कि लोग दूर-दूर से दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं। जब द्वारकाधीश लोक बनकर तैयार हो जाएगा तो देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन आज: जानिए क्यों खास है पीएम मोदी का दौरा और समरसता यात्रा की रूटवार उपलब्धियां

द्वारकाधीश लोक में द्वारकाधीश की प्रतिमा के अलावा गणेश जी, और राम दरबार होगा। वृंदावन के प्रेम मंदिर की तरह मंदिर के अंदर ही गौरी- शंकर, गणेश के साथ ही शिव पंचायत और राम जानकी का दरबार होगा। अभी एक दान करता ने 11 करोड़ की राशि मंदिर ट्रस्ट में जमा करा दी है, और दानकर्ता भी आगे आ रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus