शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 ( MP Primary Teacher Eligibility Test) (MP-TET) 5 मार्च से शुरू होगा। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Madhya Pradesh Professional Examination Board-एमपीपीईबी) ने प्राइमरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षा में लगभग 11 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कितने पदों के लिए होगी फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि परीक्षा की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी लेकिन कोरोना वायरस के परीक्षा नहीं हो सकी थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है।
वहीं एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा निर्धारित तारीखों पर 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9.30 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरू होंगी। इन पालियों के लिए उम्मीदवारों को क्रमश: सुबह 8.30 बजे और दोपहर 2 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
इसे भी पढ़ेः MP Morning News: प्रदेश से फाइलेरिया को खत्म करने के लिए आज से अभियान, इधर कमलनाथ लगातार तीसरे दिन लेंगे बैठक
ये रहेंगे नियम
- पहले भरे गए एवं नए आवेदक दोनों विभागों के पदों के लिए मान्य होंगे।
- परीक्षा 2 पाली में आयोजित होगी । परीक्षा केंद्राें पर रिपोर्टिंग के लिए एक घंटे पहले पहुंचना होगा।
- इसमें आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच और योग्यता में कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 50% अंक और 4 साल के साथ पास, डीएलएड / डीएड / एमएड अथवा इसके समकक्ष डिग्री, बीएलएड डिग्री. BTC/स्पेशल BTC परीक्षा अनिवार्य है।
- शिक्षक भर्ती में चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके आधार पर मेरिट तैयार करके अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
- सिर्फ लिखित परीक्षा में पास होने पर किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा।
- प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक