शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। जहां वे करीब 7 घंटे रहेंगे। पीएम मोदी के ग्रैंड वेलकम के लिए भोपाल तैयार है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर है। पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाला है। वहीं भोपाल में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक ट्रैफिक को कई रूटों पर डायवर्ट किया गया है।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी सुबह 8:05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे। सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे। सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे। 9:50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे। दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे और वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे। दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। पीएम दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
भोपाल ग्रैंड वेलकम के लिए तैयार
पीएम मोदी के लिए राजधानी भोपाल पूरी तरह से तैयार है। रानी कमलापति स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्लेटफार्म नंबर 1 को फूलों से सजाया गया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े कटआउट लगाए गए है। पीएम मोदी दोपहर 3.15 पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। शहर के अलग-अलग स्कूल के स्टूडेंट वंदे भारत ट्रेन का सफर करेंगे। पीएम मोदी इन बच्चों से संवाद भी करेंगे। यात्रियों के लिए आज बंद प्लेटफार्म नंबर एक रहेगा।
सेना की अहम बैठक
भोपाल में आज सेना की अहम बैठक होगी। इस बैठक में दुश्मन देशों के खिलाफ रणनीति बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस मे शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख, CDS, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक साथ मंथन करेंगे। मध्य प्रदेश में पहली बार कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति बनेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पीएम मोदी सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में रहेंगे।
अलर्ट मोर्ड पर राजधानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। पीएम की सुरक्षा थ्री लेयर में रहेगी। सुरक्षा में एसपीजी, एमपी एटीएस, सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स, हॉक फोर्स और खुफिया एजेंसी तैनात रहेगी। संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। 25 आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। ग्लाइडर, बलून और ड्रोन पर बैन रहेगा।
भोपाल में आज इन रास्तों से जाने से बचें
भोपाल में आज VVIP मूवमेंट में रहेगा। जिसे देखते हुए ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है। सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक ट्रैफिक को कई रूटों पर डायवर्ट किया गया है। बोर्ड ऑफिस से सीएम हाउस की ओर आने वाला रास्ता बंद रहेगा। रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक वाहन प्रतिबंध। रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक