शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपीपीएससी (MP PSC)ने 2023 एग्जाम (परीक्षा) कैलेंडर (Exam Calender) जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश में परीक्षाओं की संभावित तारीख घोषित (Probable date of examinations announced) की गई है।
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 -19 मार्च
राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 , 15 से 20 अप्रैल
कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा 2021- 30 अप्रैल
राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022-21 मई
राज्य पात्रता परीक्षा 2022- 4 जून
सहायक कुलसचिव परीक्षा 2022- 25 जून
राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2021- 17 से 22 जुलाई तक
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021-20 अगस्त
सहायक अध्यापक परीक्षा 2022 – सितंबर, अक्टूबर
राज्य अभियंत्रिकी सेवा परीक्षा 2022- 08 अक्टूबर
राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2022- 30 अक्टूबर से 4 नवंबर
अधिकारी ग्रंथपाल परीक्षा 2022- 19 नवंबर
राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2022- 10 दिसंबर कराधान सहायक
कराधान सहायक परीक्षा 2022- 17 दिसम्बर
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर किया तीखा जुबानी हमला
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा, 15 -16 सालों से इस प्रकार भर्तियों के विज्ञापन देख रहा हूं। नौजवान बेरोजगारों से भर्ती के नाम पर हजारों करोड़ों रुपए की वसूली की जाती है। उन करोड़ों रुपए की वसूली होने पर अधिकारी-कर्मचारी विदेश यात्रा करके मौज मस्ती करते हैं। सरकार ने अभी जो भर्तियां निकाली है, तत्काल 1 महीने के अंदर सब कार्यवाही पूरी कर लोगों को रोजगार दे। प्रदेश में लगभग 3 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। शासकीय विभागों के साथ ही निगम मंडलों, स्थानीय संस्थाओं कोऑपरेटिव में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। युवाओं को लॉलीपॉप दिखाकर भर्तियां निकाल कर लाखों बच्चों से फीस जमा कराई जाती है। रिजल्ट आने के बाद युवा पास हो जाते हैं तो 10000 में से 2000 की भर्ती करते हैं। नौजवान बेरोजगार किसान मजदूर के बेटों को सरकार लूट कर अपना खजाना भरने का काम कर रही है। चुनाव आ गया है तो सरकार को अब सब दिखाई देने लगा है।
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है। कुछ मामले कोर्ट में लंबित है। इसलिए भर्ती अटकी है। अगले 6 महीने में प्रदेश में 1 लाख भर्ती होगी। युवाओं के लिए काफी अच्छे मौके मिलेंगे। हमारी सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए कटिबद्ध है।
युवाओं ने कही ये बात
वहीं सरकार द्वारा जॉब कैलेंडर जारी करने को लेकर युवाओं का कहना है कि सरकार का यह फैसला उनके लिए बहुत अच्छा है, लेकिन सरकार को इस ओर भी ध्यान देना होगा कि पहले भी युवा जॉब के लिए अप्लाई कर चुके हैं। बड़ी संख्या में ऐसे भी युवा हैं जो सिलेक्टेड भी हो चुके हैं, लेकिन आज तक उन्हें जॉब नहीं मिल पाई है। ऐसे में सरकार को जॉब की पूरी प्रक्रिया का पालन कराना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक