प्रदीप मालवीय,उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में 4 से 10 अप्रैल तक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) की शिवमहापुराण कथा (Shivmahapuran story) होगी. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. यहां कथा शुरू होने के 2 दिन पहले से ही श्रद्धालु आकर डेरा जमाने लगे है. मध्यप्रदेश के अलावा पूरे देश से लोग उज्जैन पहुंचने लगे है. आयोजन समिति के साथ उज्जैन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाए इस कथा को सफल बनाने में जुटे है.

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी और बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) की शिव महापुराण कथा को लेकर आयोजकों ने संपूर्ण तैयारियां कर ली है. 4 से 10 अप्रैल तक 7 दिवसीय शिवमहापुराण का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर लगभग 300 बाय 800 का पंडाल निर्मित किया गया है. जिसमें लगभग 5 लाख श्रद्धालु उज्जैन में नित्य प्रतिदिन कथा श्रवण करने के लिए आएंगे. जिसे देखते हुए यह पंडाल तैयार किया गया है.

ये कैसी अंधभक्ति! बागेश्वर धाम के दरबार में नहीं ले जा पाया पति, तो पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, इस वजह से थी परेशान 

आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, संपूर्ण मात्रा में की है. जिसको लेकर पूरे देश के रहवासियों में एक अलग ही उत्साह कथा श्रवण करने के लिए बना हुआ है. इसी के चलते यह 2 दिन पूर्व भी श्रद्धालुओं ने आकर पंडाल के अंदर अपना डेरा डाल दिया है. 7 दिवसीय इस कथा के दौरान पूरे देश से लगभग 20 से 25 लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. इस शिवमहापुराण कथा के दौरान उज्जैन में रूद्राक्ष का वितरण नहीं होगा.

बाड़े से भाग गया चीता: कूनो नेशनल पार्क से ओबान चीता गायब, ढूंढने में जुटी वन विभाग की टीम, यहां मिली आखिरी लोकेशन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus