तनवीर खान, मैहर। जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद राज्यमंत्री राधा सिंह पहली बार मैहर पहुंची। जहां उन्होंने मीटिंग हाल में सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और जिले के विकास के लिए समीक्षा की। इसके बाद राधा सिंह मां शारदा के दर्शन करने पहुंचीं और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इससे पहले राज्यमंत्री राधा सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई। दरअसल, दर्शन करने से पहले उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं अभी सवालों का जवाब देने के लिए मानसिक रूप से प्रिपेयर नहीं हूं।
हालांकि, दर्शन के बाद बाद में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मैहर अलग जिला होने से जो चीज सतना जिले में रह गई है। उन चीजों को या उन दस्तावेजों को हम वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। राधा सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है। हमारे राह चलते ही वह कुछ भी आरोप लगा सकते हैं। गौरतलब है कि राज्यमंत्री मंत्री के ग्रह ग्राम में वनरक्षक की हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर या आरोप लगाया था कि गिरफ्तार किया गया आरोपी राज्यमंत्री के सागिर्द है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक