मनीष राठौर, राजगढ़। जिले के करेडी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें बीजेपी नेता मोहन वर्मा और उनके भाई हुकुम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन ने तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया है।

इधर आसपास के ग्रामीणों को जब इसकी खबर लगी, तो कई लोग करेड़ी पहुंच गए और अल्लाह बेली के घर में आग लगा दी। साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए सामान भी फेंक दिए।घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली प्रभारी उमेश यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने माहौल को शांत कराया। इसके तत्काल कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी प्रदीप शर्मा समेत आठ थानों की पुलिस और प्रशासन का अमला तुरंत मौके पर पहुंच गया। देर रात 11 बजे आईजी इरशद वली भी मोके पर पहुंचे।

खबर है कि भीड़ ने पुलिस के वाहनों पर भी तोड़फोड़ की है।घायल मोहन वर्मा की माने तो वह अपने भाई हुकुम वर्मा के साथ अपनी दुकान के बगल में खड़े थे, इसी दौरान अल्लाह बेली का लड़का आकर गाली-गलौज करने लगा और जब हम उसे समझाने की कोशिश की तो उसने लोहे की रॉड से सर पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गए। जब बीच बचाव में उनके भाई हुकुम वर्मा आए तो उसने उन पर भी हमला कर दिया। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है। भारी पुलिस बल मौजूद है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus