इंद्रपाल सिंह,नर्मदापुरम। ओडिशा रेल हादसे के बाद रेलवे सुर्खियों में है. मालगाड़ियों की अधिक आवाजाही और यात्री ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. कई जगह ट्रेन हादसे हो रहे हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर गुर्रा और इटारसी के बीच रेल की पटरियां गर्मी में फैल गई. रेलवे लाइन की पटरी टेढ़ी हो गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अधिकारी इसकी वजह जानने जांच में जुट गए हैं.
सुबह करीब 10:10 बजे रेलवे लाइन की पटरी टेढ़ी होने के चलते इटारसी सहित आसपास के कई स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दिया गया. पटरियां फैल जाने की वजह से रेल रूट प्रभावित हुआ है. मालगाड़ी के चालक ने रेल पटरी को टेढ़ी-मेढ़ी देख वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी थी. जबलपुर डिवीजन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया. जिसके बाद धीमी गति से गाड़ियों को निकाला जा रहा है.
इस दौरान यात्री ट्रेन और मालगाड़ी को गुर्रा, सोनतलाई, बागरा तवा, गुरमखेड़ी स्टेशनों पर रोका गया. इस घटना के बाद मालगाड़ी मौके पर ही खड़ी रही. जबकि 12235 भागलपुर एक्सप्रेस को गुर्रा, 01118 स्पेशल ट्रेन को सोनतलाई, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस को पिपरिया, 12166 रत्नागिरि एक्सप्रेस को बनखेड़ी स्टेशन पर और इसके पिछले स्टेशनों पर और भी अन्य ट्रेनों को रोका गया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक