सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में शुक्रवार रात से जारी बारिश का दौर रविवार सुबह तक जारी है। भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। फाटा डैम के पांच गेट खोल दिए गए है। जिले में अब तक लगभग 13 इंच बारिश बारिश हो चुकी है।

शनिवार को जोबट के रामपुरा ग्राम में अनियंत्रित आयशर वाहन नाले के पास खड़े पांच लोगों को टक्कर मारते हुए नाले में जा गिरा। घटना की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। बारिश के बीच एसडीआरएफ की टीम ने एक महिला की बॉडी को नाले से बाहर निकाला। टीम दूसरी बॉडी के रेस्क्यू में जुटी हुई है। वहीं घायल चालक सहित तीन लोगों को अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।

झाबुआ में बारिश ने मचाई आफत, 2 की मौत! तालाब फूटने से ग्रामीण बहे, अनास नदी पर बना ब्रिज टूटा, स्कॉर्पियो बही

Dhar में बारिश का कहर: कच्चे मकान की छत गिरने से पति-पत्नी की मौत, कई लोग फंसे, ग्रामीणों में आक्रोश, SP ने जारी की एडवाइजरी

इधर जोबट क्षेत्र के ग्राम कस्बाजोबट के पटेल फलिया में एक झोपड़ी धराशायी हो गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं भारी बारिश के चलते फाटा डेम के पांच गेट खोल दिए गए है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही अतिवृष्टि (बाढ़) से संबंधित रेस्क्यू/बचाव की सहायता के लिए 93293-14029 नंबर जारी किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus