निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बीते 36 घंटे से बारिश हो रही है। जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यवस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर है। कुछ लोगों के मौत की भी खबर सामने आई है।
जिले में लगातार 40 घंटे से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अभी तक एक दिन में 12 इंच बारिश दर्ज की है। वहीं जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी है। अतिवृष्टि (बाढ़) से संबंधित रेस्क्यू/बचाव के लिए इस 07392-243319 नंबर पर संपर्क कर सकते है।
झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के ग्राम बहादुर पड़ा में लगतार हो रही अतिवृष्टि से तालाब फूट गया। तालाब फूटने से 4 से 5 ग्रामीणों के बहने की सूचना है। वहीं एक ग्रामीण का शव मौके से बरामद किया गया। स्थानी राजस्व व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। पास ही में एक और तालाब की पाल कमजोर होकर टूटने की खबर है। इस वजह से राहत और बचाव कार्य में देरी हो रही है।
जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुजरपाड़ा खाल में एक स्कॉर्पियो कार बह गई। स्कॉर्पियोमें सवार विकास ताहेड निवास डुंडका के मौत की खबर सामने आई है।
जिले के पलवाड़ क्षेत्र में मध्य प्रदेश से गुजरात को जोड़ने वाला अनास नदी ग्राम पतरा में बना ब्रिज भारी बारिश के कारण टूट गया। मध्य प्रदेश से गुजरात जाने वाले वाहनों को देमारा रोड पर डायवर्ट किया गया है। आसपास के ग्रामों का संपर्क ब्रिज टूटने की वजह से बंद हो गया है। फिलहाल यहां कोई जनहानि नहीं हुई है।
जिले के थांदला विधानसभा में लगातार हो रही बारिश से अब एक एक करके तीसरा तालाब फूट गया। ग्राम बादारपाड़ा मियाटी में आज सुबह अधिक जल भराव के कारण तालाब फूट गया। वहीं प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। ग्रामीणों को ऊंचे स्थान पर जाने की हिदायत दी जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक