अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में आज रविवार को MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा में जिला मुख्यालय में बनाए गए सात सेंटरों पर आयोजित परीक्षा में 1377 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 446 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। परीक्षा का सबसे बड़ा सेंटर प्रेसीडेंसी कॉलेज था। जिसमें दो ब्लॉक बनाए गए थे। A ब्लॉक में 153 और B ब्लॉक में 320 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया। परीक्षा देने जेल से विचाराधीन कैदी भी आया था। कैदी के साथ गार्ड पूरे समय मौजूद रहे। वह धारा 302 का विचाराधीन कैदी है।
पेट्रोल पंप में हवाई फायर करने वाला इंजीनियर गिरफ्तारः पुलिस ने दो घंटे में आरोपी आशुतोष को दबोचा
इस परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चली। सभी परीक्षार्थियों की जांच करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। महिला अभ्यर्थियों के गले से ताबीज बालों में बांधने वाले वक्कल, क्लचर उतरवा लिया गया। वहीं पुरुष परीक्षार्थियों को भी इस जांच से गुजरना पड़ा। उन्हें बेल्ट, जूते, मोजे उतारकर ही प्रवेश दिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक