देवेंद्र चौहान, भोजपुर (रायेसन)। मध्य प्रदेश में इमारती लकड़ियों की तस्करी जोरों पर है, जिस पर रोक लगाने के लिए वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रायसेन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गश्त के दौरान सागौन की सिल्लियां से भरी एक ऑटो को जब्त किया है। जब्त ऑटो को पुलिस ने वन विभाग के हवाले कर दिया है। वहीं अब वन विभाग टीम इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

इस कार्रवाई को सतलापुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि वह अपने टीम के साथ बीती रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान मंडीदीप में नयापुरा के पास तेज रफ्तार ऑटो दिखाई पड़ा। पुलिस ने जब ऑटो को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने वर्धमान रोड पर ऑटो मोड़ दिया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने आगे जाकर जब ऑटो को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें सागौन की लकड़ी भरी हुई मिली।

पुलिस ने इस मामले में लोडिंग ऑटो जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसमें एक रेहान अहमद पुत्र इलायज, निवासी बरखेड़ा और अजीम पुत्र अब्दुल करीम सिद्दीकी निवासी ग्राम करमोदा बरखेड़ा शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चिकलोद रेंज से लकड़ी काटकर ला रहे थे। फिलहाल, इस पूरे मामले में चिकलोद रेंज के वन अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

गौहरगंज थाने ने भी की थी कार्रवाई

औबेदुल्लागंज वन मंडल में इससे पहले भी 5 अगस्त को गौहरगंज पुलिस ने एक पिकअप को रोककर तलाशी ली थी। जिसमें कीमती लकड़ी भरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में भी दो आरोपियों को हिरासत में लेकर गाड़ी जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया था।

वन विभाग का अमला विफल, पुलिस कर रही कार्रवाई

औबेदुल्लागंज वन मंडल में वनों में हो रही अवैध कटाई और लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए तैनात वन अमला लकड़ी माफिया पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है। जबकि औबेदुल्लागंज सबडिवीजन की पुलिस लगातार लकड़ी माफिया पर शिकंजा कस रही है। इससे पहले भी पुलिस ने कई लकड़ी माफिया को गिरफ्तार कर वन विभाग के हवाले कर चुका है।

एसडीओ पुष्पेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि सतलापुर पुलिस के माध्यम से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी लकड़ी कहां से लेकर आए थे और कहां बेचने जा रहे थे। जल्दी इस मामले का खुलासा होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m