अनिल सक्सेना, रायसेन। विशाखापट्टनम की केमिकल्स कंपनी के परचेज इंचार्ज (Purchase Incharge) को मटेरियल सप्लाई के बहाने रायसेन (Raisen) बुलाया और बंधक बनाकर फिरौती वसूलने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस घटना को झूठी बताकर 25 दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई, तब 1 महीने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार, 29 मई को फरियादी नवदीप कुमार बागमी केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड अल्कापनी विशाखापट्टनम को कच्चा माल खरीद के लिए भोपाल से रायसेन बुलाकर बंधक बना लिया था। आरोपियों ने उसे डरा धमकाकर 12 लाख 31 हजार 920 रुपए वसूल लिए थे। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 64-A, 365, 368,120-B केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया था।
पुलिस थाना बना अखाड़ाः थाने के भीतर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
बदमाशों ने रायसेन के अलावा भोपाल में भी कंपनी के कर्मचारियों को माल खरीदने बुलाया था। फिर बंधक बनाकर और डरा धमकाकर फिरौती के नाम पर मोटी रकम वसूल की थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहबाल ने उक्त घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी अजाक रवि शर्मा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कोतवाली मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
जबलपुर के वेयर हाउस में छापा: 6 करोड़ की 8 हजार क्विंटल मूंग गायब, वेयर हाउस को सील कर FIR दर्ज
इस बीच क्राइम ब्रांच भोपाल के सहयोग और मुखविर की सूचना, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आशिक खां पिता हबीब निवासी ग्राम अरवरिया भोपाल से पूछताछ की गई। उसे अपने अन्य साथियों रफीक खां निवासी ग्राम गुलाबगंज, जराफत खां निवासी सतपाड़ा विदिशा, अशरफ खां निवासी संजयनगर रायसेन, अकरम खां निवासी संजय नगर रायसेन, मनोज पारदी निवासी गांधीनगर भोपाल, मानीखा निवासी मेवात जिला भरतपुर राजस्थान, तौफीक खां निवासी गवात जिला भरतपुर राजस्थान के साथ मिलकर परचेय इंचार्ज को बंदी और फिरौती मांगना स्वीकार किया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय रायसेन के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक