अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सांची बौद्ध यूनिवर्सिटी में व्याप्त भर्राशाही के खिलाफ युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम मुकेश कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से यूनिवर्सिटी में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने और दोषियों को दंडित करने, वीसी को हटाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

सांची बौद्ध यूनिवर्सिटी में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर शुरुआत से ही सवाल खड़े हो रहे है। पिछले दिनों नियुक्ति आदेश से पहले ही चयनित उम्मीदवारों की सूची सामने आने से इस मामले में गड़बड़झाला होने की संभावना बढ़ गई। युवाओं ने आरोप लगाया है कि एक तरफ उच्च शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों में प्रोफेसराें की कमी को पूरा करने लगातार भर्तियां कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ सांची स्थित बौद्ध विश्वविद्यालय में वीसी की शह पर भ्रष्टाचार हो रहा है।

MLA की उपलब्धिः वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन में विशाल पटेल का नाम दर्ज, सबसे लंबी कलश यात्रा का बनाया कीर्तिमान

युवाओं का नेतृत्व कर रहे शुभम वर्मा ने बताया कि यहां प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में गड़बड़ी सामने आई है। यूनिवर्सिटी के टीचिंग स्टाफ में हुई भर्तियों में धांधली कर नियमों को दरकिनार किया गया है। नियुक्ति आदेश से पहले ही चयनित उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया में चल रही गड़बड़ियों की शिकायत यूजीसी को भी की गई है।

MP में दबंगों की दबंगई: सरेआम विधवा महिला और उसकी बेटी को पीटा, बीच-बचाव करने आए सरपंच पर भी किया हमला, जानें क्या है पूरा मामला  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus