देव चौहान, भोजपुर, (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के दिवाटिया में अवैध उत्खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां एसडीएम और तहसीलदार ने देर रात दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन जब्त की है। शासकीय भूमि पर रात में कोपरे (मुरम ) का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर देर रात साढ़े बारह बजे प्रशासन की टीम पहुंची और ताबड़तोड़ कार्रवाई की। 

कुएं में युवक की लाश मिलने से सनसनी: एक दिन पहले पत्नी ने थाने में दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि गर्मियों का मौसम आते ही क्षेत्र में अवैध उत्खनन का कारोबार धड़ल्ले से शुरू हो जाता है। लेकिन सूचना के बाद भी खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता। जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद है। फिलहाल इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है। वहीं जांच की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H