देवेंद्र चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र की है। जहां बुधवार को यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ने केनरा बैंक से सामने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जबकि इस दुर्घटना में 16 यात्री घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जा रही है। इधर, पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बस भोपाल से बैतूल की ओर जा रही है। तभी बस हादसे की शिकार हो गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक