देव चौहान, (भोजपुर) रायसेन। मध्य प्रदेश में कार्रवाई के बाद भी धड़ल्ले से अवैध खनन और परिवहन का खेल जारी है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रायसेन जिले के गौहरगंज में आज रविवार को माइनिंग विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने अवैध परिवहन करते तीन डंफर को जब्त किया है।

दरअसल, आज भोपाल-जबलपुर हाईवे पर समनापुर गांव के पास विभाग की टीम ने तीन डंफरों को रुकवाया और परिवहन से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कहा। लेकिन ड्राइवरों ने कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद टीम ने तीनों डंफरों को जब्त कर लिया। जब पुलिस जब्त डंफरों को गौहरगंज थाने लेकर जा रही थी, तभी एक चालक ने डंफर पलटा दिया और फरार हो गया।

अगर आपके पास है आयुष्मान कार्ड तो हेलीकॉप्टर से आएंगे डॉक्टर, 70 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों का होगा निशुल्क इलाज, जानिए CM मोहन ने और क्या कहा

इस घटना में डंफर में बैठा पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। बाद में क्रेन की मदद से डंपर को व्यवस्थित किया गया। हालांकि तीनों डंफरों को टीम ने थाने में खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि गौहरगंज क्षेत्र में सैकड़ों क्रेशर खदानें संचालित हो रही है। इन क्रेशर खदानों से ही गिट्टी, कोपरे का धड़ल्ले से अवैध परिवहन होता है। रसूखदारों की खदानें होने के कारण खनिज विभाग भी इन पर हाथ डालने से कतराता है।

MP में फिर ट्रिपल तलाक: बीवी के घर से पैसे मंगा रहा था शौहर, सिर्फ इस बात से खफा होकर मोहल्ले वालों के सामने तीन बार कहा तलाक, कई धाराओं में केस दर्ज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m