अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले में थाने से महज 100 मीटर दूर बस स्टैंड चौराहे पर भाजपा नेता (BJP leader) की दबंगई देखने को मिली है. बीजेपी नेता देशराज सिंह तोमर और उनके परिजनों ने एक दलित सहित 4 लोगों को बुरी तरह पीटा है. उसी दौरान लाइसेंसी राइफल से पीड़ितों को जान से मारने की नियत से गोली भी चलाई गई. घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में सागर रेफर किए गया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

दरअसल पूरा मामला रविवार दोपहर 2 बजे के आस-पास का है. सुल्तानगंज थाने के समीप बस स्टैंड चौराहा पर देशराज सिंह तोमर और अपने भाई अरविंद तोमर, पुष्पेंद्र तोमर,आशु तोमर और करीब 6 अन्य गुर्गों ने मडिया गुसाईं निवासी नरोत्तम खंगार, धनराजवन, महेशवन, बाबूबन को डंडों से बेरहमी से पीटा. देशराज तोमर के भाई अरविंद तोमर ने अपनी लाइसेंसी राइफल से उन लोगों के ऊपर गोली भी चलाई. पास में खड़े पीड़त के चाचा ने राइफल की नाल को हाथ मार कर ऊपर कर दिया, नहीं तो आज कई बेगुनाह मौत की नींद सो गए होते.

Bageshwar Dham: चैलेंज पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार, जब चमत्कारी दरबार लगाए तब उनका बाप मर गया था, हमें किसी को प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोस्वामी परिवार के एक लड़के ने बस स्टैंड पर अपनी बाइक खड़ी की थी. इस पर तोमर परिवार के एक लड़के ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मेरे सामने गाड़ी कैसे खड़ी कर दी. इस बात पर दोनों युवकों में विवाद हो गया. जिस कारण बाद विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को थाने ले गई. जहां पर घायलों की फरियाद पर पुलिस ने धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में भाजपा नेता देशराज तोमर समेत रामबाबू पंडित, अरविंद सिंह तोमर, डोली तोमर, अस्सु तोमर, वैभव तोमर, विट्ठल तोमर समेत 7 लोगों पर धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 एवं 307 भादवी के तहत मामला दर्ज किया है.

EXCLUSIVE VIDEO: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संस्कार वैली स्कूल की छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़े, बाल खींचकर तड़ातड़ बरसाए थप्पड़

इसके बाद देशराज तोमर के परिजन अभिनव सिंह तोमर पिता अरविंद सिंह तोमर की रिपोर्ट पर बल्लूवन काशीवन, रंजीत, श्रीवन, गोलू, बाबूवन पर धारा 147 148 149 294 323 506 भादवी के तहत झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया है, जो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि दलित और गरीबों को दिनदहाड़े भाजपा नेता अपने लोगों के साथ मारपीट करता है और उनके ऊपर झूठे प्रकरण भी बना रहे हैं. जिससे भाजपा पार्टी की छवि खराब हो रही है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus