देव चौहान, भोजपुर (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। यहां भोपाल से बैतूल जा रही तेज रफ्तार बस ने बरखेड़ा में मिनी ट्रक और मिक्चर मशीन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार था कि मिनी ट्रक सड़क पर पलट गया। हादसे में शव लेकर अंत्योष्टि के लिए जा रहे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

भीषण सड़क हादसे में दो मौतः बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम, एक घायल

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना भोपाल नागपुर हाइवे पर शाहगंज जोड़ के पास हुआ।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस 108 को दी गई। जिसके बाद घायलों को औबेदुल्लागंज शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से 5 लोगों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H