देवेंद्र चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की सीमा से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे अब कैटल फ्री होंगे। जिला प्रशासन ने हाईवे से मवेशियों को हटाने के लिए 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है। व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए जिले से निकले हाईवे को 4 सेक्टर में बांटा गया है।

जिला प्रशासन ने सभी सेक्टरों के प्रभारी नियुक्त करने के साथ स्थानीय निकायों को इस व्यवस्था को कारगर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पेट्रोलिंग टीम में तैनात कर्मचारी अपने-अपने सेक्टरों में हाईवे पर बैठने वाली मवेशियों को हटाने के साथ पशुपलकों को समझाइश भी देंगे।

भाजपा ने थाने में दिया धरना: प्रशासन के सद्बुद्धि के लिए किया सुंदरकांड का पाठ, जानें क्या है पूरा मामला

इसके बाद भी अगर व्यवस्था नहीं सुधरती है तो हाईवे से पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस और गौशालाओं में भेजा जाएगा। गौहरगंन एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि गौ पेट्रोलिंग पूरे क्षेत्र में शुरू की गई है। जिले में चार नाके स्थापित किए गए हैं। यह कोशिश होगी कि दुर्घटनाएं कम हो। पूरी टीम 24 घंटे अलर्ट रहेगी।

MP BREAKING: IM के आतंकी फैजान को कोर्ट ने भेजा जेल, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट से किया रवाना

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m