अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले में रोजगार दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं के साथ ठगी (Cheating Unemployed Youth) करने का एक मामला सामने आया है। आदित्य लक्ष्मीपति फायनेंस बैंकिंग सर्विस भोपाल (Bhopal) ने अपनी शाखा रायसेन स्थित सेंट्रल बैंक के ऊपर खोली है। जहां करीब 30 बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर काम पर तो रख लिया, लेकिन डेढ़ माह से अधिक समय हो जाने के बाद भी वेतन (Salary) नहीं दिया गया।

इतना ही नहीं डीसीए, पीजीडीसीए का कोर्स (DCA-PGDCA course) कराने के नाम पर संस्था ने करीब 50 से 60 बच्चों से दो-दो हजार रुपये एडवांस के तौर पर जमा कराए, लेकिन अब तक उनकी कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी है। इस संस्था में कार्य कर रहे युवा अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

MP में ट्रैफिक पुलिस से मारपीट, VIDEO: बीच सड़क पर खड़े वाहन को हटाने कहा, तो युवक ने की हाथापाई, यातायात कर्मी के सिर पर आई चोट

कलेक्टर से कर चुके हैं शिकायत

संस्था लक्ष्मीपति फायनेंस बैंकिंग सर्विस (Lakshmipati Finance Banking Service) ने इन युवाओं को टेलीकॉलिंग वर्क के लिए 5 हजार रुपये प्रतिमाह बेसिक सैलरी देने का वादा कर नौकरी पर रखा था। संस्था ने डेढ़ माह से भी अधिक समय तक इन युवाओं से कार्य लिया, लेकिन वेतन देने के नाम पर सिर्फ आश्वासन देते रहे। परेशान युवा संस्था के खिलाफ कलेक्टर को भी ज्ञापन दे चुके हैं।

CM शिवराज की सख्ती का असर: MP में क्राइम ग्राफ में आई गिरावट, गैंगरेप, बलात्कार, हत्या, SC-ST के विरुद्ध अपराधों में भी हुई कमी

संस्था संचालक अरविंद राठौर ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर्व पर वेतन देने का वादा किया था, लेकिन त्यौहार पर भी वेतन नहीं मिलने से इन युवाओं के सब्र का बांध टूट गया और शनिवार को सभी एकजुट होकर थाना कोतवाली रायसेन पहुंचे। शिकायत पर पुलिस संस्था के एक कर्मचारी सचिन को थाने ले गई और उससे पूछताछ की। पुलिस ने संस्था संचालक को इन बच्चों के वेतन का भुगतान करने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया है।

MP के पूर्व कलेक्टर, जिला पंचायत CEO समेत 7 आरोपियों को सजा: न्यायालय ने सभी को भेजा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus