अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां एक मासूम छात्र की गहरे गड्डे में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल से आकर वह बच्चों साथ खेलने चली गई. खेलते के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे गड्डे जा गिरी. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव घाना कलां की है. दरअसल, कक्षा चौथी में पढ़ने वाली 9 वर्षीय माही प्रजापति स्कूल से घर आई और बच्चों के साथ खेलने घर से दूर चली गई. गांव के ही किसान की जमीन पर मुरम की खुदाई में बने गड्डे में खेलते समय उसका पैर अचानक फिसल गया और डूबने लगी. माही को डूबता देख अन्य बच्चे दौड़ते हुए घर पहुंचे और परिजनों को बताया.

इसके बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मासूम को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे आनन-फानन में सुल्तानगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इधर, अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को लाश सौंपा. मासूम के मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m