देव चौहान, मंडीदीप (रायसेन)। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों में कानून का बिल्कुल भी नहीं है। ताजा मामला रायसेन जिले से सामने आया है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंडीदीप थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिसकर्मी सुरेंद्र धवन का नाइट ड्यूटी था। गश्त के दौरान उन्होंने बाइक सवार 4 बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश नहीं रुके। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उनका पीछा किया। इस दौरान गांधी चौक पर बदमाशों ने तलवार से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और फरार हो गए।

बड़ी खबरः 6 साल के मासूम के हत्यारों को फांसी, जिला न्यायालय ने सुनाया फैसला, एक आरोपी दोषमुक्त

इधर, घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिसकर्मी को लहूलुहान हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रेफर कर दिया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

B.Tech और BBA के बाद बने ATM चोर: यूट्यूब पर सीखा कटिंग करना, गूगल में सर्च किया- ‘कार और गैस कटर कहां मिलेगा’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H