अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले में Lalluram.com की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. आंगनवाड़ी (Anganwadi) के मध्यान्ह भोजन (mid-day meal) में मांस का टुकड़ा (piece of meat) परोसने पर कार्यकर्ता और सहायिका की सेवा समाप्त कर दी गई है. इसके साथ ही सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है. खबर प्रकाशित किए जाने के बाद कलेक्टर अरविंद दुबे (Collector Arvind Dubey) ने कार्रवाई की है.
दरअसल रायसेन के वार्ड नंबर 3 स्थित मदईपुरा में संचालित आंगनवाड़ी क्रमांक 1 का यह पूरा मामला है, जहां मंगलवार 3 जनवरी को बच्चों को मध्यान्ह भोजन के जरिए परोसे जानी वाले आलू टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा निकला था. जिससे आंगनवाड़ी केंद्र (Madaipura Anganwadi Center) में हड़कंप मच गया था. बच्चे आंगनवाड़ी छोड़कर घर चले गए थे. बच्चों के पालकों ने इसका विरोध किया, तब एसडीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की.
अब इस मामले की जांच पूरी हो गई है. जिसमें उक्त मामला सही पाया गया है. इस आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान और सहायिका सुषमा यादव की सेवा समाप्त कर दी गई है, जबकि सुपरवाइजर सुनीता रजक को निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर Collector Arvind Dubey ने बताया कि जांच में मामला सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक