अनिल सक्सेना, रायसेन। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आज रायसेन के दौरे पर रहे। उन्होंने पत्रकार वार्ता सीएम शिवराज सिंह समेत आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देशद्रोह के सवाल पर बताया कि मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में ही आईएसआई के सहयोगी संगठन एचयूटी (हिज्ब-उर-तहरीर) के आतंकी शिविर जंगलों में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग लेने वाले कोई और नहीं आरएसएस से जुड़े बैरसिया के निवासी सौरभ वेदराज जिन्हें तेलंगाना की पुलिस ने एनआईए की सूचना के बाद गिरफ्तार किया था।
संघ प्रमुख मोहन भागवत से किया सवाल
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की पूछताछ में सौरभ से सलीम बने आतंकी ने बताया कि मूलतः वह भोपाल के पास बैरसिया का निवासी है जो एचयूटी के लिए काम कर रहा था। यह संगठन रायसेन जिले के जंगलों में आतंकियों को ट्रेनिंग भी दे रहा था अंदाजा लगाइए कि जो व्यक्ति कभी संघ की शाखाओं में जाकर बौद्धिक ग्रहण कर रहा हो वह अब आतंकी संगठन आईएसआई के लिए काम कर रहा है। उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से सवाल किया कि आपके संगठन में ऐसा कौन सा ज्ञान दिया जा रहा है जो लोग पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए काम करने लगे। मध्यप्रदेश में आतंकी संगठनों के तार के खुलासे को लेकर उन्होंने मांग की है कि एनआईए खुद अब इस गंभीर मामले में जांच करें और जो भी संलिप्त और दोषी हो उस पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।
मध्यप्रदेश में कर्नाटक की तरह ही सरकारी तंत्र कमीशन पर चल रहा
दिग्विजय सिंह ने यहां सेक्टर मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बताया कि मध्यप्रदेश में कर्नाटक की तरह ही सरकारी तंत्र कमीशन पर चल रहा है। रायसेन जिले में ही बीते 7 महीनों में 8 से अधिक लोकायुक्त के छापे पड़ चुके हैं। हाल ही में लोकायुक्त द्वारा 50 हजार की रिश्वत मांगने वाले पकड़े गए बाबू बीजेपी महामंत्री के सगे भाई हैं। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें 18 सालों में बहुत गहरी गड़ गई हैं। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में कर्नाटक की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी चुनाव नतीजे देखने को मिलेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी 135 से ज्यादा सीटों पर जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
आदिवासियों को भूमि दिलाकर रहूंगा
जिले के भरदा चंदौरा ग्राम में आदिवासी जमीन नामांतरण के फर्जी मामले को लेकर दिग्विजय ने कहा कि में 22 मई को उनके ग्राम जाकर आदिवासियों की डेढ़ सौ एकड़ भूमि दिलाकर रहूंगा। नामांतरण में लिप्त भ्रष्ट अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और बाबूओं को तत्काल निलंबित किया जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक