अनिल सक्सेना, रायसेन। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रायसेन जिले के सांची के विदिशा मार्ग पर एसएसटी टीम ने वाहन चेकिंग दौरान 21 लाख 32 हजार रुपए जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दरसअल, सांची के विदिशा मार्ग पर एसएसटी टीम के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। इस बीच एमपी 40 सीए 7058 इको स्पोर्टस की जांच की गई तो 21 लाख 32 हजार 210 रुपए कैश और 5 चांदी की ईंट मिले। इस संबंध में कार चालाक आकाश जैन से पूछताछ की गई, लेकिन वह कैश और चांदी का ब्यौरा नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।

टेरर फंडिंग को लेकर MP ATS की बड़ी कार्रवाई: नीमच के व्यापारी को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी 

जिला पंचायत की सीईओ एवं रिटार्रिंग ऑफिसर अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान जिला पंचायत की सीईओ, एडीएम अभिषेक दुबे, एसडीएम मुकेश कुमार और सांची नायाब तहसीलदार नीयति साहू मौजूद रहे।

MP सड़क हादसे में दो मौतः बस ने बाइक सवार को लिया चपेट में, एक युवक घायल, भीड़ ने बस में कर दी तोड़फोड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus