अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में लड्डू खाना भारी पड़ गया। दरअसल, शरद पूर्णिमा पर मावे का लड्डू खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो सदस्यों की हालत खराब बताई जा रही है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। यह पूरी घटना जिले के गैरतगंज के ग्राम देवरीगंज की है।

जानकारी के मुताबिक, यह परिवार शरद पूर्णिमा की पूजा के लिए बाजार से मावा खरीद कर लाया था। पूजा के बाद लड्डू खाने से सात लोग बीमार हो गए। उल्टी दस्त की शिकायत होने के बाद सभी को गैरतगंज के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन के जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें: चल समारोह से पहले बड़ा हादसा: मूर्ति रखने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्राला, 3 की मौत, सात लोग घायल

रायसेन के जिला अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार के दो सदस्य की हालत खराब है। हालांकि कि सभी खतरे के बाहर है। बीमार हुए लोगों में केसर बाई, मोनिका, कमल, माया, अर्जुन, रामकांत, लखनलाल शामिल है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: BREAKING: खाटू श्याम मंदिर में लगी आग, लाखों का नुकसान, एक साल पहले बनाया गया था मंदिर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m