![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार को 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं एसपी विकास शाहवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हल्की सर्दी और बुखार होने पर उन्होंने टेस्ट कराया था. जहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कलेक्टर अरविंद दुबे ने इसकी पुष्टि की है.
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में कोविड के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब इसकी चपेट में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी में आ रहे हैं. प्रदेश के कई अफसर कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. रायसेन जिले के एसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सर्दी और बुखार होने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल दिया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एसपी विकास शाहवाल ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
बता दें कि रायसेन जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 21 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है. सभी मरीजों का इलाज जारी है. वहीं ओमिक्रॉन वैरियंट की जांच के लिए सभी सेम्पल भेजे गए हैं. प्रशासन ने लोगों से मास्क लगाने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
बता दें कि कल बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई मंत्री और डॉक्टर भी पॉ़जिटिव मिल चुके हैं. संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक