अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से आगजनी की खबर सामने आई है। जहां डीजल टैंकर में भीषण आग लगने से मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं समय रहते ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
घटना जिले के बेगमगंज के ग्राम खिरिया की है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात डीजल टैंकर सड़क निर्माण ठेकेदार के साइट पर पहुंचा था। इस दौरान अज्ञात कारणों से टैंकर आग लग गई। समय रहते ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। जबकि आसपास खड़े मजदूर भाग खड़े हुए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और टैंकर धू-धूकर जलने लगा।
हाईप्रोफाइल चोरः क्रेटा से आए और फॉर्च्यूनर कार चुरा कर ले गए, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
आग इतनी भीषण थी कि दूर से लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही राहतगढ़ और बेगमगंज से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंकर जलकर राख हो चुका था। आशंका जताई जा रही है की आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी होगी। गनीमत रही कि टैंकर ब्लाॅस्ट नहीं हुआ, वरना जनहानि से नकारा नहीं जा सकता था।
सड़क हादसे में बाप बेटे की दर्दनाक मौतः अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक