अनिल सक्सेना, रायसेन। सिलवानी के बम्होरी वर्धा गांव में एक महिला ने घर के सामने से शव यात्रा निकालने से रोक दिया. महिला ने ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. परिजन ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार कराया.

दिल दहला देने वाली घटना: मां ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी और 4 साल के बेटे के साथ लगाई आग, मां-बेटी की मौत, बेटा गंभीर

दरअसल, साहू परिवार में एक बुजुर्ग की मौत होने पर जब परिजन अर्थी लेकर निकले तो महिला ने घर के सामने से अंतिम यात्रा को निकलने नहीं दिया. उसने रास्ते पर कब्जा कर रखा था. इसके बाद परिजन और गांव वालों ने एक जुट होकर सड़क पर अर्थी रखकर अधिकारियों को सूचना दी. जिसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना किया.

जांच के बाद पाया गया कि महिला जो रास्ते का विरोध कर रही थी उसके पास मात्र 30×30 का सरकारी जमीन का पट्टा है, बांकी सारी जमीन सरकारी है. तहसीलदार ने सरपंच-सचिव को बुलाकर रास्ता खुलवाया और अर्थी को सम्मान पूर्वक श्मशान घाट पहुंचवाया. तब कही जाकर अंतिम संस्कार किया गया.

बदमाशों की फायरिंगः हाेटल कर्मचारियों ने शराब देने से इनकार किया तो आरोपियों ने चलाई गोलियां, गाड़ियाें में की ताेड़फाेड़, इधर कट्टा लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

तहसीलदार ने बताया कि महिला जो रास्ते का विरोध कर रही थी उसके पास मात्र 30×30 का ही पट्टा है. बांकी सारी जमीन सरकारी है. सरपंच-सचिव को बुलाकर जगह की साफ सफाई कराकर रास्ता खुलवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

MP में ताक पर कानूनः चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इधर दुकानदार से लूट करने वाले 2 युवकों की खंभे से बांधकर की गई पिटाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus