देवेंद्र चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मण्डीदीप में कारखाने से जहरीला धुआं निकल रहा है। जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों के फेफड़े खराब हो रहे हैं। वहीं जहरीला धुआं आसपास के कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों की जान का भी दुश्मन बन गया है।

दरअसल, राजस्थान उद्योग के नाम संचालित इस कारखाने से निकलने वाले जहरीले धुएं से कर्मचारियों के फेफड़ों में संक्रमण फैल रहा है। वहीं दूसरे कारखानों के उत्पाद भी खराब हो रहे हैं। जब मामले की पड़ताल की गई तो कारखाने में खुलेआम प्रदूषण के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि कंपनी में नियानुसार वहां बड़ी चिमनी लगी होनी चाहिए थी। लेकिन वहां नियमों को दरकिनार करते हुए दिखावे के लिए छोटी चिमनी लगाई गई है।

तत्कालीन थाना प्रभारी को तीन माह की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि कंपनी में जिंक कोटिंग का काम होता है। जिसमें बड़े पैमाने पर एसिड का उपयोग किया जाता है। कंपनी के अंदर के हालात यह है कि जहरीला धुंआ इतना है कि काम करने वाले कर्मचारी दिखाई ही नहीं दे रहे हैं। वहीं कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों के सुरक्षा संसाधन भी मौजूद नहीं थे।

CM राइज स्कूल में निशुल्क बस सेवा की शुरुआत, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m