मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उज्जैन जिले में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो को तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 7 श्रद्धालु घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर टीकमगढ़ जिले में बाइक को तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल रूप से जख्मी हो गए।

ट्रेन की चपेट में अज्ञात व्यक्ति की मौत

अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के दीवागंज के छपरई रेलवे गेट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर दीवानगंज पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। जीआरपी ने घटना स्थल का मुआयना कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक आसपास के गांव का रहने वाले बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Morena News: शराबियों का अड्डा बना अस्पताल परिसर, जाम छलकाते VIDEO वायरल

श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

अजय नीमा, उज्जैन। बीती रात करीब 12 बजे ऑटो सवार श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। सभी महाकाल मंदिर दर्शन कर देवास लौट रहे थे। बताया गया कि देवास से 9 लोग ऑटो से महाकाल मंदिर दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। गुरुवार रात को सभी दर्शन कर ऑटो में सवार होकर देवास के लिए निकले थे, इस दौरान नागझिरी चौराहे पर मक्सी रोड की ओर जा रहे आयशर ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही ऑटो में सवार श्रद्धालुओं चीख-पुकार मच गई। जबकि बसंता बाई, लीला बाई, अंजू बाई, गीता बाई, अंबाराम, विष्णु और सोनू घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी श्रद्धालुओं का इलाज जारी है।

जेल से अच्छे व्यवहार के चलते छूटा अपराधी, बाहर आते ही 5 साल की बच्ची से फिर किया रेप, दरिंदे का घर जमींदोज

बोलेरो ने बाइक सवारों को उड़ाया

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जाको राखे साईया मार सके न कोय, यह कहावत उस समय चरितार्थ होते नजर आई, जब टीकमगढ़-सागर हाईवे पर एक बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक सहित कई फीट तक घिसटते चले गए। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई है। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यह पूरी घटना सड़क किनारे स्थित एक ढाबे के कैमरे में कैद हो गई।

राजधानी में फिर हत्या: सब्जी बेचने के विवाद में चाकू से किए कई वार, एक की मौत, दूसरे का इलाज जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus