अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। जहां पेट्रोल पंप पर फ्यूल डलवाने के दौरान एक वैन में आग लग गई। जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना गैरतगंज थाना क्षेत्र के करैया पेट्रोल पंप की है। जहां किराना साामान से भरी एक वैन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। समय रहते ड्राइवर ने अपनी जान बचाई। किसी तरह वैन को पंप से बाहर ले जाया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अंदर रखा साामन धू-धूकर जलने लगा।

इसके बाद अग्निकांड की जानकारी पुलिस को दी और फायर संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन वो असफल रहे। इधर, मौके पर पहुंची और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब वैन पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान पुलिस और कर्मचारियों के बीच जमकर बहस भी हुई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि समय रहते वैन को दूर ले जाया गया, वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m