अंकित तिवारी, रायसेन। मध्य प्रदेश केरायसेन जिले के बरेली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमे कथित भाजपा नेता सुनील पटेल रेत माफ़ियाओ की तरफदारी और पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम बरेली ओर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और 3 दिन में कथित बीजेपी नेता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन के चेतावनी दी है। 

‘यह तीन ‘C’ वाली सरकार’: PCC चीफ बोले- कर्ज, क्राइम और करप्शन से नाता, हाथरस सत्संग हादसे में योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

बीजेपी नेता की सोशल मीडिया अकाउंट से की गई वीडियो पोस्ट से पत्रकार खासे नाराज है।  कथित बीजेपी नेता सुनील पटेल सीधे तौर पर सार्वजनिक रूप से पत्रकारों को धमकी दे रहे है।तकरीबन 3 मिनट के इस वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है और पत्रकारों को धमकाया जा रहा है।  

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा रद्द: हाथरस कांड के बाद लिया फैसला, यहां हो रहा था शिव पुराण कार्यक्रम का आयोजन 

पत्रकारों की दलील दी कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की पार्टी में ऐसे लोग अगर है, और यह सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाल रहे है।  इसका मतलब साफ है ऐसे लोगों को कानून का डर नहीं है और प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है। ऐसे लोगों को सबक मिलना ही चाहिए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m