अंकित तिवारी, बरेली (रायसेन)। रायसेन के बरेली पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) का महिलाओं ने काफिला रोक दिया। सीएम की गाड़ी के सामने आकर महिलाओं ने कॉलोनी के बीचोबीच स्थित शराब की दुकान को हटाने की मांग की। महिलाओं ने इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।
दरअसल, सीएम शिवराज पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरेली जा रहे थे। इस दौरान पिपरिया रोड पर कुछ महिलाओं ने उनका काफिला रोक लिया। महिलाओं ने कहा कि कॉलोनी में शराब की दुकान होने से वहां शराबियों का जमघट लगा रहता है, जिससे हम लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। हमें मंदिर जाने व बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी असुविधा होती है। शराबी शराब पीकर हंगामा करते हैं। साथ ही गाली-गलौज कर लड़ाई-झकड़ा करते रहते हैं, जिससे कॉलोनी का माहौल बिगड़ रहा है। साथ ही महिलाओं को देखकर अभद्र टिप्पणी भी करते हैं।
पूर्व विधायक के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
सीएम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को समझाकर उन्हें रवाना किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला आगे बढ़ा और सीएम भूतपूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल के त्रयोदशी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने भूतपूर्व विधायक के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक