अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भारी बारिश से नदी,नाले और रपटे उफान पर चल रहे हैं। वहीं इस बीच जिले की बम्होरी थाना क्षेत्र से बाढ़ के पानी में बहने की दूसरी घटना सामने आई है। बता दे बीते दिनों थाना बम्होरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सियालबाड़ा नयाखेड़ा के एक व्यक्ति की बाढ़ के पानी में बह जाने से जान चली गई थी। 

लूट का खुलासाः फरियादी ट्रेडर्स के दोस्त ने ही करवाई थी साढ़े 5 लाख की लूट, गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक की मां पुलिस विभाग में पदस्थ

वहीं अब  ग्राम कुंडाली पीरिया घाटी मे समीर खान पिता जब्बर खान उम्र -23 साल अपने चाचा जाहिद खान के साथ इक्यावन नदी के बहते पानी मे लकड़ी पकड़ने का प्रयास कर रहा था।  तभी अपना संतुलन को बैठा और नदी के तेज बहाव में बह गया। 

होटल संचालक की बड़ी लापरवाही: पालक बड़े में निकली छिपकली, देखते ही युवकों के उड़े होश, Video वायरल 

घटना शुक्रवार शाम के समय घटित हुई, जिसकी तलाश के लिए थाना बम्होरी पुलिस प्रशासन के अधिकारी और गोताखोर युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू में लगे हुए हैं। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। बता दें कि अभी पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है, इसके चलते नदी नाले उफान पर चल रहे है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m