अजब-गजब मध्यप्रदेश में दो पतियों के अजीब करतूत सामने आई है। प्रदेश के रायसेन जिले में पत्नी को विधाव पेंशन देने पर पति ने नगर पालिका में जमकर हंगामा मचाया, वहीं शिवपुरी जिले में पत्नी की पढ़ाई से नाराज पति ने परीक्षा हाल पहुंचकर उत्तरपुस्तिका फाड़ दी।

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले के पिछोर में परीक्षा दे रही एक पत्नी की कॉपी एक्जाम हॉल में पहुंचकर पति ने फाड़ दी और बोला – मुझे नहीं पढ़ाना है। इस दौरान महिला एक्जाम हाल में ही रोती रही। इस वाक्या को लोग उत्तरप्रदेश के ज्योति मौर्य वाले मामले से जोड़कर देख रहे हैं। महिला का रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। मामला थाने भी पहुंचा था लेकिन पत्नी अपने के खिलाफ कार्यवाही से मना कर दी। मामला पिछोर के छत्रसाल कॉलेज का है जहां महिला भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की बीए की परीक्षा देने शनिवार को पहुंची हुई थी।

अनिल सक्सेना, रायसेन। नगर पालिका रायसेन के कर्मचारियों की लापरवाही से जीवित पति की पत्नी को लाडली बहना योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं उसके पति को मृत बताकर विधवा पेंशन का लाभ दिया जा रहा हैं। गुस्साए पति ने नगर पालिका में जमकर हंगामा किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष सविता के पति जमना सेन भी मौके पर पहुंचे थे। कर्मचारियों ने तोड़फोड़ करने वालें के खिलाफ थाने में शिकायती की है। नपा कर्मचारी मनुकांत चौरसिया ने बताया कि वार्ड एक निवासी खूबचंद शाक्या की पत्नी भगवती बाई के हमनाम वाली एक अन्य महिला उसी वार्ड में रहती है।

Read More: MP News: रायसेन में नाबालिग आदिवासी बच्चे की गोली लगने से मौत, पिता ने हत्या का लगाया आरोप

उस महिला के पति का निधन हो चुका है, उसके स्थान पर गलती से पेंशन की राशि शिकायतकर्ता की पत्नी के खाते जाने लगी थी। यह गलती ऑपरेटर से हुई, जिसे सुधारा जा रहा है। ऑनलाइन अपडेट होने में समय लग रहा है। शिकायतकर्ता महिला के बेटे रितिक शाक्या का कहना है कि जब उसके पिता जिंदा हैं तो मेरी मां को नपा द्वारा विधवा पेंशन क्यों दी जा रही थी, जिसका वे लंबे समय से विरोध दर्ज करा रहे हैं। विरोध दर्ज करने के बाद भी नपा के कर्मचारी उन्हें टरका कर नपा से भगा देते थे।

Read More: प्रियंका के ग्वालियर दौरे के बाद सिंधिया बोले: अगर कांग्रेस की सरकार होती तो, नया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एलिवेटेड रोड, हजार बिस्तर अस्पताल क्या संभव होता ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus