MP Rajesh Verma मोतिहारी पूर्वी चम्पारण / सोहराब आलम की रिपोर्ट…

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोतिहारीं में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के बैनरतले एक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें स्वर्णकारों की एकजुटता देखने को मिली। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लाजपा आर के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा एमएलसी जीवन कुमार के अलावे विश्वकर्मा समाज के कई नेता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र स्वर्णकार कर रहे थे ।

वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में आए सांसद राजेश वर्मा ने  कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के बिहार यात्रा को लेकर बयान दिया है। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के वक्त विपक्ष के सभी दलों के अलग अलग नेता प्रधानमंत्री बनने के लिए बेचैन थे ठीक उसी तरह विधान सभा चुनाव में भी सब मुख्य मंत्री बनने के लिए बेचैन है। इस लिए आगे उनका गठबंधन नहीं रहेगा और सब अपनी अपनी यात्रा पर निकल जाने वाले है । वही एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिये पीएम विश्वकर्मा योजना लाया गया है जिसका लाभ लोगों को लेना चाहिए और ले भी रहे हैं।