मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ से 100 साल की बुजुर्ग महिला का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती नजर आ रही है। वह अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम तक करने के लिए तैयार है। बुजुर्ग महिला ने कहा कोई कुछ भी कहे वोट तो मोदी को ही दूंगी। वो मुझे गेहूं दे रहे, पेंशन दे रहे, ये कहना हैं बुजुर्ग महिला मांगी बाई तंवर का।
मांगी बाई ने कहा, ”मोदी मेरा लाल, मेरा बेटा है। हमें गेहूं-चावल, खाद-बीज दिया है। हमारा इलाज करा रहा है। फसल खराब होती है तो मुआवजा देता है। तीर्थ यात्रा करा दी, रहने के लिए कॉलोनी में-घर दे दिया। मुझे विधवा पेंशन दे रहा है। ‘मांगीबाई ने आगे कहा, ”मैंने उसे (पीएम मोदी) को कभी आमने-सामने नहीं देखा, लेकिन टीवी में जरूर देखा है। मैं मेरे लाल मेरे बेटे (पीएम मोदी) से मिलना चाहती हूं। उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देना चाहती हूं। पीएम मोदी से इतना ही कहना चाहती हूं कि थोड़ी पेंशन और बढ़ा दें।
25 बीघा जमीन पीएम मोदी को ही दूंगी
मांगी बाई ने बताया कि उनके कुल 14 बच्चे हैं। 12 बेटियां और दो बेटे हैं, लेकिन सबसे प्रिय बेटा पीएम मोदी ही हैं। पीएम मोदी जितने काम आ रहे हैं, उतने तो मेरे 14 बच्चे काम नहीं आ रहे हैं। मैंने तो घर की दीवार पर पीएम मोदी की फोटो लगाई है। हर रोज सुबह उठकर तस्वीर को देखती हूं। वृद्ध महिला कहती हैं कि मैं अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी को ही दूंगी, क्योंकि हम सबको पीएम मोदी ही पाल-पोस रहे हैं।
कोरोना हमारा कुछ नहीं कर पाया- मांगीबाई
मांगीबाई ने कहा, मैं अपने बच्चों से कहती हूं कि वोट पीएम मोदी को ही देना। उनका यह भी कहना है कि कोरोना से पीएम मोदी ने हम सबको बचाया। लोगों का भला करते-करते मेरा बेटा बूढ़ा हो गया है।
मांगी बाई का वीडियो ऐसे हुआ वायरल
दरअसल, 22 जून को भाजपा कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास योजना के पत्रक वितरण करने ग्राम हरिपुरा जागीर पहुंचे थे. बीजेपी कार्यकर्ता मांगीबाई के घर भी पत्रक देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मांगीबाई ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पीएम मोदी का पत्रक हो तो ही देना, किसी और का हो तो मत देना।इन दौरान कार्यकर्ताओं की मांगीबाई से हुई बातचीत का वीडियो बनाया गया और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक