शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले नाबालिग युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। 15 वर्षीय बच्चे को बाल न्यायालय में पेश किया जहां उसकी काउंसलिंग की गई। पुलिस ने बताया कि वह रील्स देखकर फिलिस्तीन से प्रभावित हुआ था।

मंदिर की छत पर कपल बना रहा था संबंध, लोगों ने बना लिया Video, अब जमकर हो रहा वायरल

काउंसलिंग के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर रील्स देखकर प्रभावित हुआ था। इसलिए उसने जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया। वहीं नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नरसिंहगढ़ पुलिस बारीकी से जांच में जुटी है। साथ ही युवक की CDR भी निकाली जा रही है।

MP: मुहर्रम के जुलूस में थाने के पास लहराया फिलिस्तीन का झंडा, Video वायरल होते ही मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि 17 जुलाई को नरसिंहगढ़ में मुहर्रम के मौके पर शहर भर में जुलूस निकाला गया। इस दौरान डीजे पर खड़े होकर एक युवक ने मोहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया। युवक ने जुलूस के दौरान जेब से फिलिस्तीन का झंडा निकालकर लहरा दिया। यह घटना नरसिंहगढ़ थाने के पास ही हुई थी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस झंडा लहराने वाले युवक की तलाश में जुट गई थी।     

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m