मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बंदर की मौत के बाद मृत्यु भोज में भीड़ जुटाना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सोमवार को मृत्यु भोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोग पहुंचे थे.

कार से गांंजे की तस्करीः पुलिस की स्पेशल टीम ने 10 लाख का गांजा किया जब्त, गाड़ी छोड़कर भागा तस्कर

भोज में जुटे थे हजारों लोग

बता दें कि राजगढ़ के डालूपुरा गांव में एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने चंदा कर मृत्यु भोज का आयोजन किया था. इसके लिए कार्ड भी छपवाए गए थे. बताया जा रहा है कि भोज कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान ना किसी के चेहरे पर मास्क था, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था. कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी. इस आयोजन की भनक प्रशासनिक अधिकारियों को लगते ही उन्होंने 5 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

यह है पूरा मामला 

खिलचीपुर क्षेत्र के डालूपुरा गांव में 5 जनवरी बुधवार को जंगल में एक बंदर की तबीयत बिगड़ गई थी. बंदर को ग्रामीणों ने देखा और उसे गांव में ले आए थे. जिसके बाद बीमार बन्दर का डॉक्टर बुलाकर इलाज भी करवाया. पूरी रात जागकर ग्रामीणों ने बन्दर की देखभाल की. हालांकि 6 जनवरी गुरुवार की सुबह 5 बजे के लगभग बंदर की मौत हो गई. मौत की खबर से गांव में शोक छा गया. बंदर का अंतिम संस्कार के लिए गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए. बंदर की अर्थी को पूर्ण संस्कारों के साथ तैयार किया. गांव में पूर्ण आस्था एवं बैंड-बाजे के साथ शव यात्रा निकाली. जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए. शवयात्रा के बाद विधिवत बंदर का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं सोमवार यानि 10 जनवरी को मृत्यू भोज रखा गया था, जिसमें पूरे गांव को ग्रामीण समेत आस-पास के कई गांव के लोग भी शामिल हुए थे.

कलेक्टर को खरी-खोटी सुनाने वाली वायरल गर्ल का नया वीडियो आया सामने, दोस्त के साथ दुकान से सामान चुराती हुई दिखीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus