मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर महाविद्यालय में आज सोमवार को B.A. फर्स्ट ईयर, BASC और B.COM के छात्र छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि पूरक परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितता और लापरवाही हुई है। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में भी पूरक दे दिया गया है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे अब तक 3 बार परीक्षा दे चुके हैं, जिसमे 2 बार तो उन्हें फेल बताया गया और तीसरी बार का रिजल्ट हमें अभी तक नहीं बताया जा रहा है ,जिससे हम मानसिक रूप से परेशान हैं और आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए असमर्थ हैं। 

MP Breaking: कलेक्टर की पत्नी चेन स्नेचिंग की शिकार, गले से सोने की चेन छीनकर भागे लुटेरे, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

वहीं आज महाविद्यालय में सेकंड ईयर की परीक्षा थी। परीक्षा देने आए विद्यार्थी महाविद्यालय के गेट पर ताला देखकर परेशान हो गए और अपनी जान जोखिम में डालकर छत के रास्ते दीवाल फांदकर महाविद्यालय के अंदर पहुंचकर परीक्षा दी। प्रदर्शन के कारण परीक्षा आधे घंटे की देरी से शुरू हो पाई। इधर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थीयों के आक्रोश को देखकर कॉलेज के प्राचार्य वी.बी. खरे ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। 

महाकाल की शरण में क्रिकेटर उमेश यादव: पत्नी के साथ भस्म आरती में हुए शामिल, लिया बाबा का आशीर्वाद

इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर विधार्थियों को समझाने की काफी कोशिश की, परंतु विद्यार्थी मानने को तैयार ही नहीं हुए। कांग्रेस नेता सत्यनारायण सरावत एवं राजेश शर्मा के पहुंचने के बाद छात्र-छात्राएं समझे और उनके आश्वासन के बाद महाविद्यालय का गेट का ताला खोला गया। वहीं इस मामले में कालेज प्राचार्य वी.बी.खरे का कहना है कि मेरे द्वारा विश्वमहाविद्यालय से अनुरोध किया है कि पूरक परीक्षा का रिजल्ट जल्दी घोषित करें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus