मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। बताया गया कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित एएसआई को रौंद दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि एएसआई बाइक सहित पहिए के नीचे दबकर 200 मीटर तक घिसटते चले गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

MP: बालाघाट में प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमिका ने की आत्महत्या, हरदा में पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन करावास

जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है। ASI मानसिंह सुठालिया थाने में पदस्थ थे। उनकी राजगढ़ में आयोजित उर्स में ड्यूटी लगी हुई थी। वे बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान ब्यावरा-राजगढ़ रोड पर चौकी ढाणी ढाबे के पास एक ट्रक ने मानसिंह को रौंद दिया। ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। वह राजगढ़ से ब्यावरा की ओर जा रहा था। मानसिंह बाइक सहित ट्रक के पहिए के नीचे घिसटते हुए 200 मीटर दूर चले गए। इतनी देर में आसपास के लोग वहां जुट गए। भीड़ देख ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया।

भोपाल में पत्नी और बेटे की हत्या के बाद सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, मृतक महिला के परिजनों ने किसी अन्य व्यक्ति पर जताई हत्या की आशंका

पुलिस परेड ग्राउंड में ASI को अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद शव को परिजन के साथ भिंड में उनके पैतृक गांव भिजवाया गया। मानसिंह के बड़े भाई ने बताया कि हम मूलत: भिंड जिले के रहने वाले हैं। उनकी पोस्टिंग राजगढ़ में थी, इसलिए 25 साल से राजगढ़ में ही अपने परिवार के साथ रह रहे थे। मानसिंह के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा प्रभात (27) गोल्ड लोन का काम करता है। दूसरा बेटा ज्ञानेंद्र (24) UPSC की तैयारी कर रहा है। दीपेंद्र (19) सबसे छोटा बेटा है, वह बीए कर रहा है। उनकी पत्नी कलावती की कैंसर के कारण 2019 में पहले ही मौत हो गई थी।

झोपड़ी में जलकर दो बच्चों की मौत: खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से भड़की थी आग, घर में पसरा मातम

प्रभारी एसपी राजगढ़ और डीआईजी, ग्रामीण भोपाल अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि मानसिंह जाबांज और मेहनती अधिकारी थे। पीड़ित परिवार को 1 लाख का चेक दिया है। साथ ही शहीद का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने महकमे को पत्र लिखा है। उर्स कमेटी ने भी सहायता राशि देने की बात कही है।

RAJGADH ACCIDENT

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus